24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, भारत के लिए शर्मिंदगी का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने राहुल गांधी के चरित्र को जयचंद वाला बता दिया. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं और वे भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने राहुल गांधी को भारत की सबसे बड़ी शर्मिंदगी का सबब करार दिया है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में बीते नौ दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों की झड़प के बाद राहुल गांधी ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी. उनकी इस कोशिश के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सीधे-सीधे राहुल गांधी को देश की शर्मिंदगी का सबसे बड़ा कारण बता दिया. शनिवार को मीडिया को दिए बयान में किरेन रीजीजू ने कहा कि राहुल गांधी न केवल सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि भी बिगाड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को ट्वीट किया कि राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि भी बिगाड़ रहे हैं. वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या हैं, बल्कि देश के लिए शर्मिंदगी का बड़ा कारण भी बन गए हैं. अरुणाचल प्रदेश से सांसद रीजीजू ने कहा कि लोगों को भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है.

भाजपा भी राहुल गांधी पर हमलावर

उधर, राहुल गांधी के बयान पर भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने राहुल गांधी के चरित्र को जयचंद वाला बता दिया. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं और वे भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि यह 1962 वाला भारत नहीं है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल के दौरान चीन ने भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है.

Also Read: ‘राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते..’, चीन के साथ युद्ध वाले बयान पर BJP का पलटवार
राहुल गांधी के क्या हैं आरोप

बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प पर सरकार को घेरने के लिए आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है, 20 भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहा है.’

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel