23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Strikes Iran: ईरान पर अमेरिकी हमले से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ट्रंप और असीम मुनीर पर साधा निशाना

US Strikes Iran: ईरान-इजराइल जंग में आखिरकार अमेरिका की एंट्री हो गई. अमेरिका ने रविवार को तड़के तीन ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमले किए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु केंद्र ‘पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं’. साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने जवाबी कार्रवाई की तो उसके खिलाफ और अधिक हमले किए जा सकते हैं. इधर ट्रंप के इस कदम पर दुनियाभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ईरान पर हमले के बाद पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लिया है.

US Strikes Iran: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान के 3 परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले और इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष पर कहा, “क्या पाकिस्तान के जनरल (सेना प्रमुख असीम मुनीर) ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच किया था? आज वे सभी बेनकाब हो गए हैं. हमें पाकिस्तानियों से पूछना चाहिए कि क्या वे चाहते हैं कि इसके लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिले.”

अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है… ऐसा करने से मुझे यकीन है कि ईरान आने वाले पांच सालों में एक परमाणु शक्ति संपन्न देश बन जाएगा. हमले से पहले ईरान ने अपने भंडार को स्थानांतरित कर दिया होगा. यह कोई निवारक नहीं होगा. कई अरब देशों को लगेगा कि उन्हें परमाणु क्षमता की आवश्यकता है.”

अमेरिकी नीति केवल इजरायल सरकार के अपराधों को छिपाने की है : ओवैसी

ओवैसी ने कहा, “अमेरिकी नीति केवल इजरायल सरकार के अपराधों को छिपाने की है. गाजा में जो हो रहा है, वह नरसंहार है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा है कि इजरायल के पास कितने परमाणु भंडार हैं?… ईरान में इन तीन या चार जगहों पर अमेरिका द्वारा बमबारी करने से वे नहीं रुकेंगे. मेरे शब्दों पर ध्यान दें, यहां तक ​​कि ईरान भी अगले 5 से 10 सालों में ऐसा करेगा, यहां तक ​​कि अन्य देश भी ऐसा करेंगे क्योंकि अब उन्हें एहसास हो गया है कि परमाणु बम और परमाणु हथियार होना ही इजरायल के आधिपत्य के खिलाफ एकमात्र निवारक है.”

खाड़ी और मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ी, तो 16 मिलियन भारतीयों पर पड़ेगा प्रभाव

ओवैसी ने कहा, “हमें यह भी याद रखना चाहिए कि खाड़ी और मध्य पूर्व में 16 मिलियन से ज़्यादा भारतीय रहते हैं और अगर उस क्षेत्र में युद्ध छिड़ जाता है, जिसकी दुर्भाग्य से बहुत संभावना है, तो इसका वहां रहने वाले भारतीयों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. भारतीय कंपनियों ने इन सभी अरब देशों या खाड़ी देशों में जो निवेश किया है, और विदेशी निवेश का एक बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र से आता है. और अंत में, ईरान के पास परमाणु हथियार होने या यह और वह होने के बारे में बहुत ज्यादा चर्चा की गई है, इराक में भी यही हुआ था, सामूहिक विनाश के हथियार. कुछ भी नहीं निकला.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel