22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttar Pradesh: संभल के चंदौसी में मिली 150 साल पुरानी बावड़ी, खुदाई का काम जारी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार खुदाई का काम जारी है. इस बीच 150 साल पुरानी एक बावड़ी मिली है.

Uttar Pradesh: यूपी के संभल में 46 साल बाद शिव-हनुमान मंदिर को खोला गया. अब जिले के चंदौसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने 150 साल पुरानी एक बावड़ी का पता लगाया है. जो सीढ़ीनुमा है.

जिला मजिस्ट्रेट ने की पुष्टि

150 साल पुराली बावड़ी मिलने की पुष्टि संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने कर दी है. अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया, खुदाई में 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली एक बावड़ी मिली है. 4 चेंबर वाली संरचना में संगमरमर की कुछ मंजिलें हैं.

बिलारी के राजा के दादा के समय की है बावड़ी

संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया, “करीब 400 वर्ग मीटर का क्षेत्र अह-बाओली तालाब के रूप में दर्ज है. इस बाओली का निर्माण बिलारी के राजा के दादा के समय में हुआ था. दूसरी और तीसरी मंजिल संगमरमर से बनी है और ऊपरी मंजिलें ईंटों से बनी हैं. उन्होंने बताया, “संरचना पूरी तरह से मिट्टी से ढकी हुई है, नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी को हटा रही है. वर्तमान में केवल 210 वर्ग मीटर ही बाहर है और बाकी पर कब्जा है. अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.”

Also Read: Sambhal Survey: एएसआई ने गुपचुप तरीके से किया 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

एएसआई की टीम ने संभल में पांच तीर्थों और 19 कुओं का किया निरीक्षण

नगर निगम चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा, “जैसे ही हमें पता चला कि यहां एक बावली है , हमने यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया है, जैसे-जैसे हम काम जारी रखेंगे, हमें इसके बारे में और जानकारी मिलती जाएगी. हम इसे बहाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, हम यह देखने के लिए काम कर रहे हैं कि यहां क्या-क्या है.” इससे पहले एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने संभल में पांच तीर्थों और 19 कुओं का निरीक्षण किया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel