27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand Bus Accident : अलकनंदा नदी में गिरी बस, डरावना वीडियो आया सामने, 2 की मौत, 10 लापता

Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस नियंत्रण से बाहर हो गई और रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र के पास नदी में गिर गई. हादसे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि घटनास्थल पर राहत बचाव का काम जारी है. देखें वीडियो.

Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास गुरुवार तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई ओर 10 अन्य लापता हैं. राहत बचाव का काम जारी हैं. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे बस में

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं. बस में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में, हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी.

10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ लापता

बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान बस में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए. राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं.

युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी: सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर बेहद दुखद है. एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मैं इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.”

उत्तराखंड पुलिस के आईजी नीलेश आनंद भरणे के अनुसार, बस कंट्रोल से बाहर हो गई. इसके बाद वह रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र के पास नदी में गिर गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel