Uttarakhand Cloud Burst: उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई, बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर सिलाई बैंड से पहले दो जगहों पर लैंड्सलाइड हुआ था, जिसमें 9 मजदूर लापता हो गए थ, जिसमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. भूस्खलन की वजह से एक जगह सड़क बह गई है.
#WATCH | Dehradun | On the Barkot incident, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "A major landslide occurred near Barkot. 29 people who were working there were swept away. The rescue teams evacuated 20 people safely. The bodies of 2 people have been recovered. Rescue… pic.twitter.com/8PNnirERvC
— ANI (@ANI) June 29, 2025
बादल फटने से 29 लोग बहे, 20 को सुरक्षित निकाला गया
बड़कोट की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बड़कोट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है। वहां काम कर रहे 29 लोग बह गए. बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. हमने स्थिति की समीक्षा की है. अगले 2 महीने तक हमने उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा है.
VIDEO | Uttarakhand cloud burst: Rescue operation underway to find those missing after a cloudburst near Paligad-Silai Band in Tehsil Barkot of Uttarkashi district at around 2:12 pm last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/yZzzT9gKxs
चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने बताया, “खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, यात्रियों और श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा. हम उन यात्रियों के लिए काम कर रहे हैं जो फंस गए हैं या खराब मौसम के कारण अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पा रहे हैं. हमने जिला अधिकारियों को भोजन, आराम, आवास की सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.”