Kanwar Yatra: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. सावन के पावन महीने में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. उत्तराखंड प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें ठगी से बचने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है. इसके तहत उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो यात्रा के दौरान नकली साधु और संत बनकर लोगों को ठगते हैं. प्रशासन द्वारा अब तक 127 लोगों को नकली साधु बनकर लोगों को गुमराह करने के जुर्म में राज्य के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इनमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर समेत अन्य जिले शामिल हैं.
फर्जी साधु बनकर घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पिछले दो दिनों में देहरादून जिले से 61 नकली संतों को गिरफ्तार किया गया है. ऋषिकेश में 17 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसका नाम रकम बताया गया है. पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति लगभग 7 महीने पहले देहरादून आया था.
इस जिले से इतने फर्जी संतों को गिरफ्तार किया गया
जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया है कि देहरादून जिले के कई इलाकों में शनिवार को ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने इलाके से करीब 23 नकली साधुओं को गिरफ्तार किया. इससे पहले इलाके से 38 फर्जी संतों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उधम सिंह नगर जिला से अब तक कुल 66 संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े: Radhika Yadav Murder : राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था
यह भी पढ़े: Raja Raghuvanshi Murder Case Update: सोनम के दो मददगार जमानत पर रिहा, जानिए कोर्ट में क्या बोले वकील