23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर

Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची है. अब तक चार लोगों की मौत की खबर है, तो कई लापता हुए हैं. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बादल फटने के बाद धराली खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे आस-पास के कई घर चपेट में आ गए. सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर तबाही का मंजर साफ नजर आता है.

Uttarkashi Cloud Burst Video: सोशल मीडिया पर बादल फटने के बाद खीर गंगा नदी में आए खौफनाक बाढ़ को देखा जा सकता है. बाढ़ आने से पहले नदी पूरी तरह से सूखी नजर आ रही है, लेकिन भारी बारिश के बाद पहाड़ों से सैलाब उमड़ता हुआ आता दिख रहा है. जो अपने रास्ते में आ रही सभी चीजों को चपेट में ले लिया.

भागो रे…जलप्रलय को देखकर लोगों में मची चीख-पुकार

बादल फटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें लोगों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है. बाढ़ का वीडियो बना रहा शख्स हल्ला कर लोगों को भागने के लिए बोलता है. एक अन्य वीडियो में महिलाओं की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है.

बाढ़ में कई मकान और होटल तबाह हो गए

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से कई मकान और होटल तबाह हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नुकसान पर जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel