Uttarkashi Cloud Burst Video: सोशल मीडिया पर बादल फटने के बाद खीर गंगा नदी में आए खौफनाक बाढ़ को देखा जा सकता है. बाढ़ आने से पहले नदी पूरी तरह से सूखी नजर आ रही है, लेकिन भारी बारिश के बाद पहाड़ों से सैलाब उमड़ता हुआ आता दिख रहा है. जो अपने रास्ते में आ रही सभी चीजों को चपेट में ले लिया.
उत्तरकाशी के धराली में कितनी जनहानि हुई, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। 😭#uttarkashi pic.twitter.com/vaufRJXsdl
— bhUpi Panwar (@askbhupi) August 5, 2025
भागो रे…जलप्रलय को देखकर लोगों में मची चीख-पुकार
बादल फटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें लोगों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है. बाढ़ का वीडियो बना रहा शख्स हल्ला कर लोगों को भागने के लिए बोलता है. एक अन्य वीडियो में महिलाओं की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है.
#BreakingNews | Village washed away, several feared missing after a major cloudburst struck Dharali area near Harsil in Uttarakhand's Uttarkashi#Uttarkashi #Uttarakhand #UttarakhandNews #CloudBurst #Harsil pic.twitter.com/ne6JNzXa5Q
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2025
बाढ़ में कई मकान और होटल तबाह हो गए
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से कई मकान और होटल तबाह हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नुकसान पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, महिलाओं की चीखों ने बयां किया भयावह मंजर