Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू–कश्मीर में दौड़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल 2025 को इस खास ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस यह होगी. 70 साल के इंतजार के बाद कश्मीर घाटी को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में यह खास कदम है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खास बात और रूट जानें
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को विशेष रूप से कश्मीर के कठोर सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ट्रेन में उन्नत एंटी-फ्रीजिंग तकनीक का यूज किया गया है. इससे यह अत्यधिक ठंड में भी अच्छी तरह पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन का रूट कटरा से शुरू होकर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए उत्तरी कश्मीर के बारामूला तक जाएगा. इससे इस क्षेत्र को आवश्यक कनेक्टिविटी मिलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया
हालांकि अभी इस रूट का किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस संबंध में खबरें प्रकाशित की गई है. इसके अनुसार, एसी चेयर कार के लिए लगभग 1500 से 1600 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200 से लेकर 2500 रुपये तक किराया रेलवे ले सकती है. उत्तर रेलवे द्वारा शुरू होने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का रंग नारंगी और भूरे रंग का होगा. 17 फरवरी से व्यावसायिक तौर पर इस ट्रेन की शुरूआत हो जाएगी.
पर्यटन और आर्थिक विकास में मिलेगा
वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का उद्देश्य पर्यटन, कृषि, उद्योग और शिक्षा को बढ़ावा देना है. इससे कश्मीर के लोगों को सालभर कनेक्टिविटी मिल जाएगी. इस पहल से आर्थिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय निवासियों के लिए नए अवसर पैदा करेगी.
यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद
वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहेंगे.
सुरंगों और पुलों की खासियत जानें
कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 203 किमी है. इस रूट में ट्रेन 38 सुरंगों और 927 पुलों से होकर गुजरेगी. सबसे लंबी सुरंग टी-50 है, जो 12.8 किमी लंबी है. पुलों की कुल लंबाई करीब 13 किमी और सुरंगों की कुल लंबाई 119 किमी है. इसका मतलब है कि इस रूट का आधा हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरता है. यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन 70 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. दोनों शहरों के बीच सात स्टेशन होंगे– रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंड और बिजबेहरा. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. 203 किमी का सफर तीन घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी.