Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन ने अपनी बेहतरीन सेवा और रफ्तार की वजह से लोगों के दिलों में अलग सी जगह बना ली है. वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें होती हैं. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने की चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए सेवा स्तर को उच्चा उठाते हुए भारत की पहली स्लीपर ट्रेन की शुरू करने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर से पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी. इसे लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को सोने के लिए आरामदायक बर्थ के अलावा सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे, टच-फ्री वैक्यूम टॉयलेट और टॉक-बैक यूनिट, यूएसबी चार्जिंग और रीडिंग लाइट, सुरक्षा समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि फर्स्ट क्लास कूपे में अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां होंगी. साथ ही ट्रेन में फ्लाइट स्टाइल अटेंडेंट बटन भी होगा. दुर्घटना से बचाने के लिए ट्रेन को टक्कर रोधी प्रणाली कवच और एंटी-क्लाइम्बिंग टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन में 1128 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन की गति 180 किमी प्रति घंटे होगी.
यह भी पढ़े: School Closed : 7 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश हुआ जारी