23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Train: अब सफर होगा और भी आरामदायक! आ रही है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें कब होगी लॉन्च

Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी. भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. ट्रेन में यात्रियों को सोने के लिए आरामदायक बर्थ के अलावा सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे, टच-फ्री वैक्यूम टॉयलेट और टॉक-बैक समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन ने अपनी बेहतरीन सेवा और रफ्तार की वजह से लोगों के दिलों में अलग सी जगह बना ली है. वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक सीटें होती हैं. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने की चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए सेवा स्तर को उच्चा उठाते हुए भारत की पहली स्लीपर ट्रेन की शुरू करने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर से पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी. इसे लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को सोने के लिए आरामदायक बर्थ के अलावा सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे, टच-फ्री वैक्यूम टॉयलेट और टॉक-बैक यूनिट, यूएसबी चार्जिंग और रीडिंग लाइट, सुरक्षा समेत कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि फर्स्ट क्लास कूपे में अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां होंगी. साथ ही ट्रेन में फ्लाइट स्टाइल अटेंडेंट बटन भी होगा. दुर्घटना से बचाने के लिए ट्रेन को टक्कर रोधी प्रणाली कवच और एंटी-क्लाइम्बिंग टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन में 1128 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन की गति 180 किमी प्रति घंटे होगी.

यह भी पढ़े: School Closed : 7 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश हुआ जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel