Very Heavy Rain Warning: देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. दक्षिण भारत के राज्यों खासकर केरल, कर्नाटक और गोवा के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. आईएमडी की ओर से केरल के वायनाड, कन्नूर समेत कुछ और इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है.

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. बिहार-झारखंड के आसपास बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन में तब्दील हो गया है.

आईएमडी का अनुमान है कि उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 6-7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, 20 जुलाई तक केरल कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 21 सेमी बारिश हो सकती है.

24 जुलाई तक हिमाल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 20 से 23 जुलाई के दौरान जम्मू और कश्मीर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है.

24 जुलाई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में, 18 जुलाई को मराठावाड, उत्तरी गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 20, 21, 24 जुलाई को कोंकण और गोवा भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना.
