Very Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार 20-24 जुलाई के दौरान जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में; 20-22 जुलाई और 24 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा में; 20-22 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 21 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 21 और 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 22 जुलाई को जम्मू और कश्मीर में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिम भारत के इन राज्यों में 25 जुलाई के दौरान होगी भारी से बहुत भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 20-25 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 20 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के कई क्षेत्र में/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल
25 जुलाई तक झारखंड में होगी भारी बारिश
23 से 25 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 20 से 25 जुलाई के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़; 21 से 25 जुलाई के दौरान विदर्भ; 20 और 21 जुलाई को बिहार; 20-22 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा, 20 जुलाई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में; 24 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल और 23-25 जुलाई के दौरान ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.