23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत अस्पताल में भरती, 22 तारीख से आइसोलेशन में थे

Rajinikanth admitted to Hospital :बॉलीवुड और दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि उनके ब्लड प्रेशर में लगातार काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है.

बॉलीवुड और दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि उनके ब्लड प्रेशर में लगातार काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, जिसके बाद उन्हें आज सुबह अस्पताल में भरती कराया गया है.

रजनीकांत 22 दिसंबर से आइसोलेशन में थे, हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. दरअसल वे जहां शूटिंग कर रहे थे वहां के कई स्टॉफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद वे आइसोलेशन में थे.

अस्पताल ने यह जानकारी दी कि उन्हें कोई और परेशानी नहीं है, वे स्वस्थ हैं, सिर्फ ब्लड प्रेशर की समस्या है और थोड़ी सी बेचैनी की परेशानी है. उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां से यह जानकारी मीडिया को दी गयी है.

रजनीकांत अपनी तमिल फिल्म ‘अन्नाट्टे’ की शूटिंग के सिलसिले में पिछले 10 दिन से हैदराबाद में हैं. उनकी टीम के आठ सदस्य जब कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी. रजनीकांत भी आइसोलेशन में चले गये, हालांकि वे कोरोना वायरस के टेस्ट में निगेटिव पाये गये थे.

अभी भी रजनीकांत में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़े हैं. उन्हें बस ब्लड प्रेशर की समस्या हुई है. रजनीकांत ने पिछले दिनों बताया था कि अभी फिल्म की शूटिंग 40 प्रतिशत बाकी है. इस फिल्म में वे एक केयरिंग भाई की भूमिका निभा रहे हैं. कीर्ति सुरेश उनकी बहन की भूमिका में हैं.

कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने ट्‌वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे राजनीति में अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी स्वच्छ छवि की होगी साथ ही वे ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. उन्होंने यह कहा था कि राजनीति में उतरने का फैसला उन्होंने तमिलनाडु में बदलाव लाने के लिए लिया है और अगर वे चुनाव जीतते हैं तो यह प्रदेश की जनता की सफलता होगी.

Also Read: Australia vs India : ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने क्रिसमस की दी बधाई, ट्‌वीट किया-मिस यू माई गर्ल

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel