Vice President Election: मॉनसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा. लेकिन चर्चाओं का बाजार उस समय गर्म हुआ जब देर शाम जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरी सलाह को आधार बनाकर संविधान के अनुच्छेद 67 (A) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि, अब सियासी गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि जगदीप धनखड़ का उत्तराधिकारी कौन होगा?
सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार का गर्म
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राज्यसभा के उपसभापति सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. वर्तमान में JDU नेता हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति हैं, जो कि उपराष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस्तीफा मंजूर करने के बाद ही नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, अभी किसी भी नाम को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर कई नामों की चर्चा शुरू हो गई है.
इन नामों पर हो रही चर्चा
सोशल मीडिया पर यूजर्स जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी को लेकर कई नामों पर दावे ठोक रहे हैं. इसमें जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम शामिल है. (who will be next vice president)
नीतीश कुमार होंगे नए उपराष्ट्रपति?
लोगों का मानना है कि देश के नए उपराष्ट्रपति बिहार के सीएम नीतीश कुमार हो सकते हैं. आने वाले 3-4 महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अगर राज्य में NDA की सरकार बनती है, तो बीजेपी अपना सीएम बनाने की सोचेगी. ऐसे में सीएम पद की एवज में नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति के लिए ऑफर दे सकती है. हालांकि, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठता है.
NDA के पास दोनों सदनों में बहुमत
गौरतलब है कि सत्ता पर काबिज NDA के पास दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत हासिल है. ऐसे में बीजेपी एक मजबूत और दमदार नेता को कुर्सी पर बैठा सकती है. बीजेपी के जहन में उपराष्ट्रपति के लिए एक सर्वमान्य नेता की तलाश होगी, जो कि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों को आसानी से साध सके.