Vice-Presidential Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 9 सितंबर को चुनाव होंगे. 21 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तारीख है. चुनाव आयोग ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना सात अगस्त को जारी होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.
आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम मतदान के दिन नौ सितंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा. उपराष्ट्रपति पद 22 जुलाई को निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हो गया था.
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
— ANI (@ANI) August 1, 2025
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR
25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा
आयोग के अनुसार, 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar : जगदीप धनखड़ ने नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मांग की थी, जानें कहां अटक गई थी बात
9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी और शाम तक नतीजा आ जाएगा. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम अचानक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने एक्स अकाउंट पर इस्तीफे का पत्र साझा किया और इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा सौंपा.