Video : दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और इमारत ढह गई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का पता चल रहा है. दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं.’’ अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. देखें वीडियो
VIDEO | Delhi: Fire broke out in a factory in Bawana Industrial Area earlier today. Fire brigade at the spot trying to control the blaze.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/pVVJQNegzL
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. चारों ओर मलबा बिखरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.