Video : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे के “पटक पटक के मारेंगे” वाले बयान पर जवाब दिया. उन्होंने निशिकांत दुबे को मुंबई आने की खुली चुनौती दी. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा था, “हम मराठी लोगों को पटक पटक के मारेंगे. ’तुम मुंबई आओ, हम तुम्हें मुंबई के समंदर में डुबो डुबो कर मारेंगे.” यह बयान उन्होंने मीरा-भायंदर की रैली में दिया. राज ठाकरे ने मराठी स्वाभिमान की बात करते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला.
मराठी की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : राज ठाकरे
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चेतावनी दी कि अगर राज्य में पहली से पांचवीं कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य किया गया, तो एमएनएस स्कूल बंद करने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की किसी भी कोशिश का विरोध करें. उनका कहना था कि मराठी की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राज ठाकरे का यह बयान उस समय आया जब बीजेपी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में हिंदी अनिवार्य करने वाले दो सरकारी प्रस्तावों को जनता के विरोध और एमएनएस सहित विपक्षी दलों के दबाव के बाद वापस ले लिया. सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र में हिंदी के इस्तेमाल का विरोध तेज
विरोध के बीच हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि तीन-भाषा फॉर्मूला लागू किया जाएगा, और यह तय करने के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी कि हिंदी पहली कक्षा से पढ़ाई जाए या बाद में शुरू की जाए. हाल ही में एमएनएस समेत विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र में हिंदी के इस्तेमाल का विरोध तेज कर दिया है. इसी दौरान एक घटना में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार से मारपीट की, क्योंकि उसने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया था. मामला विवाद का कारण बना.
स्कूल बंद करने से नहीं हिचकेंगे : राज ठाकरे
राज ठाकरे ने प्राथमिक शिक्षा में हिंदी थोपने की सरकार की कोशिश को देवेंद्र फडणवीस की “दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश” बताया. उन्होंने कहा, “पहले जब ऐसा किया गया था, तो हमने दुकानें बंद करवाई थीं. अब अगर पहली से पांचवीं तक हिंदी थोपी गई, तो हम स्कूल बंद करने से नहीं हिचकेंगे.”