Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा हाथी पूरी तरह मस्ती के मूड में है. उसकी शरारत भरा अंदाज वीडियो का काफी मजेदार और हंसाने वाला बना रहा है. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसमें दिख रहा है कि एक नन्हे हाथी को शरारत सूझ रही है वो एक शख्स के पीठ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक नन्हा हाथी जमीन पर बैठे एक शख्स के कंधों पर अपने दोनों पैर टिका देता है. देखने से लगता है कि हाथी का बच्चा उस शख्स की पीठ पर बैठना चाहता है. नन्हा हाथी बड़ी सफाई से उस शख्स के पास पीछे से आकर उसकी पीठ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. हाथी की इस शरारत पर वहां मौजूद तमाम लोग हंसने लगते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
नन्हे हाथी की मस्ती देख खिल जाएगा दिल
वीडियो में दिख रहा है कि नन्हे हाथी की शरारत को वहीं मौजूद सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सब हंस रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख लोगों ने देख लिया है. 9 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘वो नन्हा हाथी उनके साथ खेल रहा था.’ एक और शख्स ने लिखा ‘बच्चा तो आखिर बच्चा होता है इससे क्या फर्क पड़ता है कि उसका आकार कितना है.’ कई यूजर्स ने कमेंट में क्यूट वीडियो लिखा है. कुछ यूजर्स ने इमोजी डालकर अपना रिएक्शन जताया है.