Video : राज ठाकरे के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी ली है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मामले पर प्रतिक्रिया दी. बीजेपी सांसद ने एक्स पर लिखा–मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी ?
राज ठाकरे के ‘मुंबई के समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे’ वाले बयान पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “ये क्या है – ‘पटख-पटख के मारना’, ‘डुबा-डुबा के मारना’? इस सोच से बाहर निकलिए और बताइए कि महाराष्ट्र के लिए आपका विजन प्लान क्या है? आप महाराष्ट्र के लिए क्या करना चाहते हैं? यह गुंडागर्दी वाली राजनीति कहीं भी नहीं चलती. आज हमें समझना होगा कि हम ‘विकसित महाराष्ट्र’ और ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं. इस दिशा में रचनात्मक बयान दीजिए. यह मारना, पीटना और कानून को अपने हाथ में लेना किसी के भी योग्य नहीं है.”
मामले पर बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “कोई किसी को समंदर में डुबो कर मार नहीं सकता. इस देश में हम संविधान का सम्मान करते हैं. संविधान की रक्षा के लिए हमारे पास तुकाराम ओंबले जैसे अनेक शहीदों का बलिदान है. अगर कोई किसी को डुबाने जाएगा, तो पुलिस के कई जवान उसे रोकने के लिए तैयार मिलेंगे.” मुनगंटीवार ने साफ किया कि देश में हिंसा नहीं, बल्कि कानून और संविधान की व्यवस्था सर्वोपरि है.
यह भी पढ़ें : Video : ’मुंबई आओ, हम तुम्हें समंदर में डुबो डुबो कर मारेंगे’, बीजेपी सांसद को राज ठाकरे ने दी चुनौती
राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लेकर क्या कहा?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के “पटक पटक के मारेंगे” वाले बयान पर तीखा जवाब दिया1 उन्होंने दुबे को मुंबई आने की खुली चुनौती दी1 मीरा-भायंदर की रैली में बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा था कि “हम मराठी लोगों को पटक पटक कर मारेंगे”, इस पर ठाकरे ने कहा, “तुम मुंबई आओ, हम तुम्हें समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे.” उन्होंने इस बयान के जरिए मराठी स्वाभिमान की बात की और बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मराठी लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.