23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

 Vijay Rupani Death: पूर्व सीएम के अंतिम संस्कार में क्या होता है प्रोटोकॉल, जानें कौन-कौन रहता है मौजूद

 Vijay Rupani Death: अहमदाबाद विमान हादसे में 269 लोगों की मौत हुई, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. वे लंदन जा रहे थे जब विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, गुजरात में शोक की लहर है.

 Vijay Rupani Death: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 269 लोगों की मौत हो गई. जिनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. गुरुवार को वे एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 से लंदन अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे, लेकिन विमान टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद हादसे का शिकार हो गया उनकी मौत की पुष्टि के बाद गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल सहित पार्टी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

अंतिम संस्कार होगा पूरे राजकीय सम्मान के साथ

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गुजरात सरकार द्वारा राजकीय शोक की घोषणा की जाएगी. इस दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाएंगे, और सचिवालय तथा अन्य सरकारी भवनों पर झंडे आधे झुके रहेंगे.

ये है राजकीय अंतिम संस्कार का प्रोटोकॉल

पूर्व मुख्यमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. इसमें:

  • शव को तिरंगे में लपेटा जाता है
  • अंतिम संस्कार से पहले गन सैल्यूट (तोपों की सलामी) दी जाती है
  • मुख्यमंत्री, मंत्रीमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहते हैं
  • आम जनता को भी श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया जाता है
  • राज्य सरकार की ओर से अंतिम संस्कार की सभी तैयारियों की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जाती है.

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर

विजय रूपाणी के निधन से न सिर्फ राजनीतिक जगत, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम जनता उन्हें एक साधारण जीवन शैली वाले, सुलझे हुए नेतृत्वकर्ता के रूप में याद कर रही है.

विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश जारी

अहमदाबाद में हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बताया कि विमान के पायलट ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, जो पूर्ण आपात स्थिति का संकेत था. विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) की भी तलाश जारी है, ताकि यह पता चल सके कि अंतिम क्षणों में क्या हुआ था. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. यह विमान 11 साल पुराना था.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel