24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikram Misri: कौन हैं विक्रम मिसरी? नरेंद्र मोदी सरकार ने NSA अजित डोभाल के साथ सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी

चीन में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी अब भारत के नये डिप्टी एनएसए नियुक्त किये गये हैं. चीन और एशिया प्रशांत मामलों के जानकार अब अजित डोभाल के साथ काम करेंगे. क्या हैं इसके मायने...

नयी दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन मामलों के विशेषज्ञ और चीन में भारत के राजदूत रह चुके विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को नरेंद्र मोदी की सरकार ने उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया है. 13 दिसंबर को पंकज सरण का कार्यकाल खत्म होने के बाद मिसरी उनकी जगह लेंगे. मिसरी 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं.

चीन में तीन साल तक भारत के राजदूत रहे मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में भी काम कर चुके हैं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों के जानकार माने जाते हैं. डिप्टी नेशनल एडवाइजर का पद संभालने के बाद वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) को रिपोर्ट करेंगे.

चीन में राजदूत के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दिसंबर की शुरुआत में विक्रम मिसरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से ऑनलाइन मुलाकात की थी. अपनी विदाई मुलाकात में मिसरी ने चीन के विदेश मंत्री से कई बातें कहीं थीं. विक्रम मिसरी ने कहा था कि कुछ चुनौतियों की वजह से हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ा है.

Also Read: नक्सल प्रभावित भंडरिया पहुंचे राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार, घंटों पुलिस अधिकारियों संग की बैठक

मिसरी ने उम्मीद जतायी थी कि दोनों देश वर्तमान समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने और आपसी संबंधों को सकारात्मक दिशा मेंले जाने में सक्षम होंगे. उन्होंने वांग यी से बातचीत में पूर्वी लद्दाख के गतिरोध का हवाला दिया. कहा कि हमारे संबंधों में अवसर और चुनौतियां दोनों थे, लेकिन कुछ चुनौतियां हमारे रिश्ते में प्रमुख अवसरों पर हावी रहीं. फिलहाल दो और डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसालगिकर हैं.

प्रदीप कुमार रावत को चीन में नया राजदूत नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं. नीदरलैंड में भारत के राजदूत रह चुके हैं. प्रदीप कुमार रावत धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं. उन्होंने 2014 से 2017 तक दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय के पूर्व एशिया संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel