Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो शख्स को बीच शायद जल्दी खाना खाने का कंपटीशन लगा है. दोनों पूरी रफ्तार के खाना खा रहे हैं. इनके खाने खाने की स्पीड देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. महज 42 सेकेंड में एक शख्स ने अपनी थाली चट कर दी. दूसरे शख्स ने भी गजब की स्पीड से खाना खाया.
दोनों हाथों से मुंह में ठूंसा खाना
नीले टीशर्ट वाला शख्स दोनों हाथों से अपने मुंह में खाना डाल रहा रहा था. उसकी खाने की गति इतनी तेज है कि मानो वो खाने को सिर्फ निगल रहा था. देखते ही देखते उसने थाली का पूरा खाना खा लिया. दोनों शख्स की थाली में दो रोटी, चावल और पनीर की सब्जी था. इन दोनों के खाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर उनके खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @ArunKosli के सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों यूजर्स ने देखा है. कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है.
यूजर्स ने किया लाइक और कमेंट
यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स में तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 3.60 लाख लोगों ने देख लिया है. 6 सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक बटन दबाया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘भाईया जी पहले के समय में राक्षस थे, क्या आप’. एक यूजर ने तो इन्हें आईपीएल ट्रॉफी देने की बात कह दी. एक अन्य यूजर ने ‘लिखा पता नहीं बेचारों के पास मेडिकल इंश्योरेंस भी है या नहीं?’.