Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अफ्रीका के एक आदिवासी समुदाय के लोग पहली बार कोका-कोला पीने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. मॉर्डन पैकेजिंग से वे परिचित नहीं थे. इसके कारण, वे बोतल का ढक्कन खोलने में असमर्थ दिखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहले ढक्कन को खींचने या अन्य तरीकों से खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलती. आखिर में उनमें से एक व्यक्ति अपने दांतों का उपयोग करके ढक्कन खोलता है, जिसके बाद वह खुशी से उछल पड़ता है. देखें वीडियो
अफ्रीका जनजाति के लोग पहली बार Coca Cola पी रहे हैं,
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) March 22, 2025
ये बाहरी दुनिया से इतने कटे हुए हैं कि इन्हें ये भी नहीं पता कि इस बोतल को खोला कैसे जाए। और इसे पीना कैसे है? pic.twitter.com/C29MQnclb9
वीडियो में नजर आ रहा है कि बोतल खुलने के बाद, वे कोका-कोला का स्वाद चखते हैं, और उनके चेहरे पर आश्चर्य और आनंद के भाव नजर आते हैं. यह वीडियो दिखाता है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में लोग अभी भी मॉर्डन चीजों से अपरिचित हैं, और उनके लिए यह एक नया अनुभव होता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर लगातार इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ विधेयक, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने दी चुनौती, RJD भी दायर कर सकता है याचिका