Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आंखों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बहुत ही विशाल अजगर बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है. उसके आस-पास बहुत सारे कौए घूम रहे हैं. अजगर का पेट बहुत ही ज्यादा फूला हुआ है, जिससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने किसी बड़े आकार के जानवर को अपना शिकार बनाया है.
वह खंभे से इस तरह लिपटा हुआ है, मानो किसी ने खंभे से रस्सी बांधी हुई है. कौवे बार-बार चोंच से अजगर को मारकर उसे परेशान करने की कोशिश करते हैं. जिससे गुस्सा होकर अजगर एक कौए पर हमला करने जा ही रहा होता है कि वह हट जाता है और गलती से अजगर खुद को ही काट लेता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को डरा कर रख दिया है. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रिहायशी इलाके में इतने बड़े अजगर के खुलेआम घूमने पर चिंता जताई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mukan_801_khan नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: रंग बदलना छोड़कर गिरगिट को चढ़ा पानी पकड़ने का शौक, देखिए इस अनोखे वीडियो को