Viral Video: रिलायंस इंडस्ट्रीज के निर्देशक और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अभी जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें सड़क पर मुर्गियां खरीदते देखा जा सकता है. दरअसल, अनंत अंबानी अपनी पदयात्रा के दौरान जब सड़क पर अपने साथियों के साथ जा रहे थे, तभी उनके पास से एक मुर्गियों से भरा ट्रक गुजरता है, जिसमें जानकारी के मुताबिक 250 से अधिक मुर्गियां थीं, जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.
अनंत अंबानी की नजर जैसे ही उन पर पड़ती है, वह उन्हें बचाने का निर्णय लेते हैं. वह अपने साथियों को गाड़ी रुकवाने के लिए कहते हैं. जिसके बाद उन्हें ट्रक के ड्राइवर के साथ मुर्गियों का मोल भाव करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. वह ट्रक ड्राइवर को मुर्गियों का दोगुना दाम देकर खरीद लेते हैं. जिसके बाद उन्हें उनमें से एक मुर्गी को अपने हाथ में लेकर सड़क पर चलते देखा जा सकता है.सोशल मीडिया पर लोग अनंत अंबानी के इस वीडियो को प्यार दे रहे हैं.
250 chickens were packed in a vehicle. Likely to be slaughtered. But then, Anant Ambani stepped in, paid the price & sent them to Vantara after rescuing them❤️ pic.twitter.com/3TlKwe42xs
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) April 1, 2025
यह भी पढ़े:Viral Video: महिला के लिए भगवान बना पुलिस, चलती ट्रेन से गिरने से बचाया, वीडियो वायरल