Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों के एक समूह को सड़क से जाते हुए देखा जा सकता है. सड़क के पास ही एक व्यक्ति ठेले पर खीरा बेच रहा होता है, जिसे देखकर एक नन्हा सा हाथी दौड़ते हुए ठेले के पास आता है और अपनी सूंड से खीरा उठाने लगता है. लेकिन वह उठा नहीं पाता है.
पास खड़ी महिला उसे एक खीरा उठाकर देती है, जिसे वह जल्दी से सूंड से पकड़ लेता है और दौड़ते हुए वापस अपने समूह के पास जाता है. सोशल मीडिया पर लोगों को नन्हे हाथी का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. लोग नन्हे हाथी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Watch Video : ईरान में एंकर पढ़ रही थी न्यूज, गिर गया मिसाइल, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे