Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं तो कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा सा बच्चा घर के बाहर खड़ी हाथ से खींचने वाली गाड़ी को देख रहा है. गाड़ी के ऊपर बहुत सारा घास रखा हुआ है. वह गाड़ी के पास जल्दी से चलकर आता है और उसे हाथ से पकड़कर उठाने की कोशिश करता है. लेकिन गाड़ी के वजन ज्यादा होने के कारण वह उसे उठा नहीं पाता है, उल्टा गाड़ी ही उसे ऊपर खींच लेती है.
इसके बाद बच्चा हवा में गाड़ी के सामने वाले हैंडल को पकड़कर लटका हुआ नजर आता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.