Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज और कोबरा के बीच भोजन को लेकर झगड़ा हो रही है. दोनों अपने निवाले को लेने के लिए पूरी ताकत लगा देत रहे हैं. कोई मानने को तैयार नहीं है. बाज भोजन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है, तो कोबरा भी कहां हार मानने वाला था. दोनों आपस में जोरदार झगड़ा करते दिख रहे हैं.
कोबरा का पलड़ा भारी
वीडियो में दिख रहा है कि बाज अपने चोंच पर एक मांस के टूकड़े को दबाए हुए है, उसी समय कोबरा भी वहां पहुंचता है और उसे बाज से छीनने की कोशिश करता है. बाज एक बार मांस के टूकड़े को अपने कब्जे में कर लेता है, लेकिन कोबरा बाज पर वापस हमला करता है और भोजन को छीनने की पूरी कोशिश करता है. कोबरा अपने मुंह में मांस के टूकड़े को कस कर पकड़ लेता है. बाज और कोबरा के बीच जंग काफी देर चलता रहता है.
जीत किसकी हुई?
वीडियो बाज और कोबरा के बीच भयानक युद्ध होता जो दिख रहा है, लेकिन दोनों में किसकी जीत होती है, ये वीडियो में नहीं दिख रहा है. खैर जीत किसी की भी हो, लेकिन वीडियो काफी खतरनाक है, देखकर आप भी कांप उठेंगे.