Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बीच सड़क पर बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति नीले रंग की कुर्सी को लेकर बीच सड़क पर बैठा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बेगलुरु का रहने वाला है. वह बिल्कुल एक साउथ फिल्मों के हीरो की तरह स्टाइल से एक पैर पर दूसरा पैर चढ़ा कर, चश्मा लगाकर और लुंगी पहनकर आराम से बैठा हुआ है.
चाय पीते हुए अपना हीरो वाला अंदाज दिखाते हुए व्यक्ति ने खुद का वीडियो बना रहा है, जोकि अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने व्यक्ति की गिरफ्तारी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स अपने आपको हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बने चला था हीरो, पुलिस ने बना दिया जीरो.”
Taking tea time to the traffic line will brew you a hefty fine, not fame !!! BEWARE BCP is watching you#police #awareness #weserveandprotect #stayvigilant pic.twitter.com/5A8aCJuuNc
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) April 17, 2025
यह भी पढ़े: Viral Video: जमीन छोड़ बिजली की तारों पर घूमने चला कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: पापा ने दिखाया देसी दिमाग, मुर्गियों के घर को बना दिया बच्चों की सवारी