Viral Video : 16 जुलाई की रात करीब 2 बजे तमिलनाडु के नीलगिरी में एक हैरान कर देने वाला दृश्य नजर आया जो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में एक ब्लैक पैंथर दो अन्य तेंदुओं के साथ सड़क पर टहलता नजर आ रहा है. यह पूरा दृश्य सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्लैक पैंथर और तेंदुओं को एक साथ देखना बहुत ही चौंकाने वाला माना जाता है. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और हैरान होकर रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद यह वायरल वीडियो हर किसी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में तीनों जंगली जानवरों को शांतिपूर्वक एकसाथ सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. यह शानदार वीडियो तीन अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड हुआ है. पहले एंगल में तीनों बिल्लीनुमा जानवर सड़क की ओर आते दिखते हैं. दूसरे एंगल में वे कैमरे के सबसे करीब से गुजरते हैं, जिससे उनकी खूबसूरती साफ नजर आती है. तीसरे एंगल में ये तीनों जानवर सड़क से निकलकर झाड़ियों की ओर जाते दिखते हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: रंग बदलना छोड़कर गिरगिट को चढ़ा पानी पकड़ने का शौक, देखिए इस अनोखे वीडियो को
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर @tweetKishorec ने शेयर किया और लिखा, “दुर्लभ और अद्भुत दृश्य. नीलगिरी में एक ब्लैक पैंथर दो अन्य तेंदुओं के साथ देखा गया.”