Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी डरवना है. वीडियो में नजर आ रहा है कि नदी बह रही है. नदी के बगल में ऊंचा चट्टान है. वहां काफी पेड़ है. कुछ लड़के वहां नहा रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच इनमें से एक लड़का चट्टान पर चढ़ जाता है और रील बनाने लगता है. वह अपनी मस्ती में था. इसके बाद जो हुआ वह डराने वाला है. हरे–भरे पेड़ों के पीछे से एक बड़ा सांप निकलता वीडियो में नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि सांप ने उस लड़के को छू लिया. ऐसा करने से वह डर गया और भागने लगा. वहां मौजूद लड़के भी अपनी जान बचाकर भागे. देखें वीडियो.
इस वीडियो को Bhanu Nand @BhanuNand नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा–अब यह भाई कभी जंगलों में नहाने नहीं जाएंगे, इनकी जंगलों में रील बनाने की एक बीमारी खत्म हो गई. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिंदा निगल जाएगा, हर जगह इंसान कम से कम जंगल तो जानवरों के लिए छोड़ दो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये एआई जेनरेटेड वीडियो हो सकता है.