Viral Video : जयपुर के प्रतापनगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं एक शख्स को पीट रहीं हैं. बताया जा रहा है कि यहां कार्यरत एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पर दो वार्ड लेडी व एक महिला गार्ड ने दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, जिसके बाद महिलाओं ने उनकी पिटाई कर दी. नाराज महिलाओं ने शख्स के साथ मारपीट की और थप्पड़ जड़े.
इस वीडियो को ReporteR Sahab नाम के यूजर ने भी शेयर किया है. देखें वीडियो
जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता की इंस्टिट्यूट की महिला कर्मचारियों ने जमकर धुनाई की।
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) March 3, 2025
महिलाओं का आरोप है नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था। #Jaipur pic.twitter.com/pRZh2mbbdv
मामला शनिवार का बताया जा रहा है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर अब वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर दोनों पक्षों ने अस्पताल प्रशासन को अपनी–अपनी शिकायत दी. अस्पताल प्रशासन की ओर से दोनों की शिकायत प्रताप नगर थाना पुलिस को सौंप दी गई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
महिला कर्मचारियों ने लगाया गंभीर आरोप
महिला कर्मचारियों का आरोप था कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उन्हें होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहते थे. इसके बाद शनिवार को नाराज महिला कर्मचारी एक साथ आए और उनकी पिटाई कर दी. ऑफिसर के साथ मारपीट करते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर पार्किंग परिसर में ले जाया गया. वहीं, ऑफिसर ने भी महिला कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद