Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, एक बिल्ली गहरी नींद में सो रही है. तभी वहां पर एक कबूतर पहुंच गया. कबूतर को बिल्ली का आराम से सोना पसंद नहीं आया. उसे मस्ती करने का मन किया. फिर क्या था, कबूतर ने बिल्ली के शरीर पर धमाचौकड़ी शुरू कर दी. कभी बिल्ली के मुंह पर चढ़ जाता, तो कभी अपने पैरों से हमला करता. बिल्ली ने बहुत देर तक उसकी शरारत को बर्दाश्त कर लिया. लेकिन आखिरकार सब्र का बांध टूटना ही था. कुछ ही क्षण बाद कबूतर को बदमाशी की कीमत चुकानी पड़ी.
बिल्ली ने कबूतर को जड़ दिया थप्पड़
बिल्ली मजे में सो रही थी, लेकिन कबूतर ने उसकी नींद खराब कर दी. बिल्ली को यह बात पसंद नहीं आई. गुस्से उठी बिल्ली मौसी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और कबूतर पर टूट पड़ी. देखते-देखते बिल्ली ने कबूतर पर थप्पड़ की बौछार कर दी. मार खाकर कबूतर शांत हो गया.
यूजर का हंस-हंसकर बुरा हाल
बिल्ली और कबूतर का शानदार वीडियो को
iloveanimals819 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अब तक लाखों लोगों ने वीडियो को देख लिया है और उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. वीडियो को देखकर यूजर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.