Viral Video: शादी के अवसर पर दूल्हा और दुल्हन असली हीरो और हीरोइन होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चाचा ने अपने डांस से महफिल ही लूट लिया. लोग कपल को भूलकर चाचा के दीवाने हो रहे हैं. शादी के स्टेज पर चाचा ने कजरारे-कजरारे गाने पर ऐसे ठुमके लगाए कि वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे. उनके शर्माने की अदा, कमर मटकाने का अंदाज ऐसा मानो कजरारे-कजरारे गाने उनके लिए ही बना हो.
कजरारे-कजरारे गाने पर चाचा ने लूट ली महफिल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, शादी का माहौल है. स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के साथ बड़ी संख्या में लोग बैठे हैं और एक उम्रदराज अंकल कजरारे-कजरारे गाने पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. चाचा लंबे सफेद दाढ़ी और ट्रेडिसनल कुर्ता और पजामा में दिख रहे हैं. शादी में आए लोगों को चाचा ने अपने डांस से खूब मनोरंजन किराया. चाचा किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करने में मशगूल दिख रहे हैं. कभी चेहरे पर हाथ रखकर शरमाते दिख रहे हैं, तो कभी कमर मटकाते नजर आ रहे हैं. पहले तो वहां मौजूद लोग चाचा को डांस करते देख हैरान रह गए, फिर कुछ देर बाद तालियों और सीटियों से पूरा समारोह गुंज उठा.
इसे भी पढ़ें: नन्हे हाथी की हुई कुर्सी से जंग! नहीं बैठ पाया तो कर दिया बच्चों की तरह तमाशा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा
सोशल मीडिया पर डांस कर छा गए चाचा, यूजर कर रहे जमकर कमेंट्स
कजरारे-कजरारे गाने पर डांस करने वाले चाचा इस समय सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. उनके डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसपर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर तो उनकी इनर्जी को देखकर हैरान रह जा रहे हैं.