27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: गोद में बच्चा… चेहरे पर मुस्कान, ऐसे महाकुंभ की भीड़ संभाल रही महिला जवान

Viral Video: इस समय देश के हर कोने से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुंच रहे हैं. जिससे रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी मस्तक गर्व से तन जाएगा.

Viral Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाकुंभ जाने वालों की भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस बीच एक महिला सुरक्षाकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सैल्यूट कर रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला आरपीएफ जवान गोद में बच्चा लेकर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद है और भीड़ को नियंत्रण करने में जुटी है. उसके चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नजर नहीं आ रही है. गोद में बच्चा और चेहरे पर मुस्कान लिए महिला जवान भीड़ को संभालती नजर आ रही है. रेलवे पुलिस बल की अधिकारी का नाम रीना है, जो अपनी एक वर्षीय बेटी को गोद में लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 पर ड्यूटी पर तैनात थीं.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

गोद में बच्चे और चेहरे पर मुस्कान लिए महिला जवान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक नारी ही जिम्मेदारी को समझ सकती है, मां का दायित्व और देश के प्रति जवाबदेही दोनों का एक साथ निर्वहन किया.” एक ने महिला जवान की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर ले लिया. उमेश पटेल नाम के यूजर ने कमेंट किया और लिखा, “मां-मां ही होती है, यह सेवा है जो पेट के लिए नौकरी करनी पड़ती है. मां का फर्ज भी निभा रही है. सब सोनिया या प्रियंका की तर राजशाही जिंदगी नहीं जी सकते.”

Railway Police Force

नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ में गई 18 लोगों की मौत

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वालों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई और 18 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए और कई लापता भी हो गए. प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान लोगों की भारी भीड़ बढ़ गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. जिससे हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: Monalisa Video: अब क, ख, ग सीखेंगी कुंभ की मोनालिसा, चिपकाया हिंदी वर्णमाला का कैलेंडर, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel