Viral Video : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को गाडरवारा कस्बे में एक कार्यक्रम के दौरान व्हीलचेयर पर बैठी एक स्कूली छात्रा को सम्मानित कर रहे थे. इस दौरान वह छात्रा से बातचीत करते हुए झुकते हैं और अचानक संतुलन खो बैठते हैं. हालांकि, उनका सुरक्षाकर्मी तुरंत आगे आकर उन्हें संभाल लेता है. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री छात्रा से आत्मीयता से बात कर रहे थे और उसी दौरान यह हल्का हादसा हुआ. देखें वीडियो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव मंचीय व्यवस्था में लापरवाही के चलते चोटिल होने से बच गए। गिरने से पहले ही खुद को संभाला। वीडियो तेजी से हो रहा वायरल..। #cm #MadhyaPradesh DrMohanYadav #Narsinghpur #Bhopal pic.twitter.com/7pwXoNFkCA
— Satya Gatha (@gatha_satya) June 9, 2025
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे. अधिकारियों ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.