Viral Video: मगरमच्छ को देखकर जंगल के कई बड़े-बड़े जानवर तक थर-थर कांपने लगते हैं. पानी में मगरमच्छ को शायद ही कोई जानवर टक्कर दे पाता है. कहा जाता है कि मगरमच्छ के चंगुल में अगर कोई जाए, तो उसका बचना न के बराबर है. जहां मगरमच्छ का खौफ इंसानों से लेकर जानवरों में इतना ज्यादा है, वहीं एक वीडियो सामने आया है. इसमें मगरमच्छ के ऐसे शांत और दोस्ताना रूप को दिखाया गया है, जैसा शायद ही किसी ने पहले देखा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली तालाब के किनारे बैठी हुई है. तालाब में एक मगरमच्छ है, जो उसे देखकर किनारे पर आता है. दोनों एक-दूसरे को देखते हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि इशारों ही इशारों में उनके बीच बातचीत चलती रहती है. इसके बाद बिल्ली छलांग लगाकर मगरमच्छ की पीठ पर चढ़ जाती है.
मगरमच्छ इस दौरान शांत रहता है. वह न तो बिल्ली पर हमला करता है और न ही कोई हरकत करता है जिससे बिल्ली को डर लगे. वह आराम से धीरे-धीरे तैरते हुए बिल्ली को एक किनारे से दूसरे किनारे पर लेकर जाने लगता है. सोशल मीडिया पर लोग इस बिल्ली और मगरमच्छ की इस अनोखी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए दोनों को जिगरी दोस्त बताया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: बिजली के खंभे पर चढ़ा अजगर बना हैवान, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि देखकर कांप गई लोगों की रूह