24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मगरमच्छ या दरियाई घोड़ा… किसके जबड़े में ज्यादा दम? देख लीजिए जंग का वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पानी और जमीन दोनों जगहों पर रहने वाले दो बड़े जानवर दरियाई घोड़ा और मगरमच्छ के बीच लड़ाई छिड़ी है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है पोखर के किनारे एक मगरमच्छ है. इसी बीच एक झूमता हुआ दरियाई घोड़ा वहां आ पहुंचा. पानी के दो बड़े दैत्य जब आमने-सामने हुए दो दोनों भिड़ गए. दोनों दैत्याकार जीव अपने बड़े जबड़े से एक दूसरे को फाड़ खाने को आतुर दिखे.

छिड़ गई मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा में जंग

दोनों पानी के ‘राक्षस’ अपना बड़ा सा मुंह फाड़े एक दूसरे पर हमला करने के लिए आतुर दिखे. हालांकि इस जंग का कोई नतीजा एक दूसरे को गंभीर चोट पहुंचाने वाला नहीं रहा. जल्द ही मगरमच्छ समय गया कि वो भले की कितना ताकतवर हो लेकिन दरियाई घोड़े से पार नहीं पा सकता है. धीरे-धीरे वो पीछे हटता नजर आया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा की यह जंग वाला वीडियो सोशल मीडिया में तजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आई से शेयर किए गिए वीडियो को अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘दरियाई घोड़े किसी भी जानवर के लिए क्षेत्रीय और खतरनाक माने जाते हैं. हम भी इसमें शामिल हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘मगरमच्छ के पास उस लड़ाई को जीतने का कोई मौका नहीं था!’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘दरियाई घोड़े आक्रामक और रक्षात्मक दोनों हो सकते हैं.’  

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel