Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महाराष्ट्र के कल्याण में एक व्यक्ति को दुकानदार को धमकाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि विवाद 32,000 रुपये की रिफंड को लेकर हुआ. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब विवाद बढ़ा, तो उस व्यक्ति ने चाकू से लहंगा और ब्लाउज काट दिया. देखें ये वायरल वीडियो.
लहंगे के रिफंड को लेकर नाराज हुआ शख्स
यह घटना शनिवार, 19 जुलाई को शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आरोपी सुमित सायनी को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कल्याण के एक प्रसिद्ध गारमेंट शोरूम में हुई. यहां एक व्यक्ति 32,000 रुपये के लहंगे के रिफंड को लेकर नाराज हो गया. जब दुकानदार ने पैसे लौटाने से इनकार किया और उसी कीमत का कोई दूसरा लहंगा लेने को कहा, तो गुस्से में व्यक्ति ने चाकू निकाल लिया. इसके बाद लहंगे को फाड़ दिया और दुकानदार को धमकी देने लगा.
लहंगा व ब्लाउज को चाकू से काट डाला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लहंगा सुमित की मंगेतर ने कुछ दिन पहले खरीदा था. लेकिन लहंगा तैयार होने के बाद वो असंतुष्ट हो गया और सने लहंगा वापस कर दिया और रिफंड की मांग की. हालांकि, दुकानदार ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. यह बात सुमित को बुरी लगी. गुस्से में आकर उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और दुकानदार के हाथ में रखे लहंगे को फाड़ दिया. इसके बाद उसने काउंटर पर रखे ब्लाउज को भी चाकू से काट दिया.