Viral Video : दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव हुआ और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. बारिश के बाद के वीडियो सामने आए. इन वीडियो के माध्यम से लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की. एक वीडियो की चर्चा काफी हो रही है. Arvind Sharma @sarviind नाम के यूजर ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– ऐसे लग रहा है, जैसे 100 साल पीछे के युग में रह रहे हैं. शुक्रिया भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता. शाहदरा पुल, दिल्ली…देखें ये वायरल वीडियो आप भी.
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स स्कूटी धकेल रहा है. स्कूटी पानी में डूबी हुई है. केवल उसका हेडलाइट बाहर है. स्कूटी पर एक बच्चा था जिसे उसने उतार दिया. वीडियो के पीछे से आवाज आ रही है कि कुछ अलग सा फील…ये शाहादरा पुल के नीचे का नजारा है. स्कूटी के आगे एक रिक्शा है जिसपर कुछ लड़कियां बैठी हैं. बताया जा रहा है कि पैसे देकर यह रास्ता पार किया जा रहा है. वीडियो के पीछे से आवाज आ रही है कि पहली बार 50 रुपये देकर पुल पार किया हमने.