23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा, अस्पताल में आया था इलाज कराने

Viral Video : मध्य प्रदेश के अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक को घसीटे जाने के मामले में डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने कहा, "जिलाधिकारी की सिफारिश के बाद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सलोनी सिडाना ने डॉ राजेश मिश्रा को नोटिस दिया, जो हड्डी रोग के डॉक्टर हैं. उन्हें 24 घंटे में जवाब देना है."

Viral Video : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ.  इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई. वीडियो में दो लोग 70 वर्षीय बुजुर्ग को घसीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है, साथ ही घटना में कथित रूप से शामिल डॉक्टर और एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी किए गए हैं. घटना 17 अप्रैल की है जब नौगांव शहर के निवासी उद्धव सिंह जोशी अपनी पत्नी की डॉक्टरी जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘समय से संबंधित पर्ची मिलने के बाद मैं काफी देर तक लाइन में खड़ा रहा. जब मेरी बारी आई तो डॉ. राजेश मिश्रा ने इसका विरोध किया और फिर मुझे थप्पड़ और लात मारी.’’

वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर

उद्धव सिंह जोशी के आरोपों का खंडन करते हुए सिविल सर्जन जी एल अहिरवार ने कहा कि जगह पर क्षमता से अधिक भीड़ थी. डॉ. मिश्रा ने आपत्ति जताई क्योंकि जोशी ने कतार तोड़ दी थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग जोशी का हाथ पकड़कर उन्हें घसीटते हुए बाहर ले जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मिश्रा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है, जबकि नौगांव थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2), 296, 3(5), 351(3) के तहत ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई है. दरअसल, ‘जीरो एफआईआर’ वो होती है जिसे अपराध होने पर किसी भी थाने में दर्ज करवाया जा सकता है.

यह भी देखें : Video : जम्मू कश्मीर में बाढ़ का तांडव, सड़क पर बहने लगी गाड़ियां, भयावह वीडियो आया सामने

डॉ. अहिरवार को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी छतरपुर के कोतवाली पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दी गई है. एक अन्य घटनाक्रम में जिलाधिकारी पार्थ जायसवाल ने डॉ. अहिरवार को घटना के बारे में रिपोर्ट सौंपने के उनके निर्देशों की अनदेखी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. अधिकारी ने कहा, “डॉ. अहिरवार को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने एसडीएम के तहत तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel