Viral Video: शेर को भी कभी सवा शेर मिल जाता है. जब आप वायरल वीडियो को देखेंगे तो आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा. दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बब्बर शेर और बाघ आराम कर रहे हैं. उसी समय एक कुत्ता भौंकता हुए उनके करीब पहुंच जाता है. नींद टूटने पर दोनों कुत्ते पर नाराज होते हैं और सबक सिखाने के लिए उसकी ओर लपकते हैं. लेकिन ये क्या? कुत्ता भागने की जगह, शेर और बाघ से लोहा लेता दिख रहा है. कुत्ता जोर-जोर से भौंकता है, जिससे शेर और बाघ एक बार पीछे हट जाते हैं. लेकिन कुत्ता मानने वाला नहीं था. उसने भौंकना जारी रखा. कुत्ता दोनों पर भारी पड़ता दिख रहा है. वीडियो के आखिर में तो हैरान कर देने वाला नजारा दिख रहा है. कुत्ते ने जंगल के राजा को ललकारा और उसपर झपट्टा मारा. कुत्ते की हिम्मत को देखकर शेर और बाघ भी हैरान थे. दोनों को डराकर कुत्ता शान के साथ वहां से निकल लिया.
शुक्र मनाओ मेरा एक पैर ठीक नहीं था….
वीडियो में आप देख सकते हैं, कुत्ता लंगड़ा कर चलता दिख रहा है. एक पैर खराब होने के बावजूद कुत्ता जरा भी भयभीत नहीं हुआ. एक निडर योद्दा की तरह शेर और बाघ का सामना किया. शायद वो ये बोल रहा होगा…शुक्र मनाओ मेरा एक पैर ठीक नहीं है…नहीं तो…ऐसा हाल करता….जब कुत्ता शेर और बाघ से लोहा ले रहा था, तब उस नजारे को दूर खड़े जंगल के कई जानवर देख रहे थे. शेर और बाघ को चुनौती देकर कुत्ता वहां से शान के साथ निकल गया. वहां मौजूद जंगली जानवर भी नजारे को देखकर हैरान हो रहे होंगे.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर वीडियो को nandkishoryadav237 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसपर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर वीडियो देखकर हैरान हो रहे हैं, तो कुछ कुत्ते की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “शेर कह रहा होगा, मैं कुत्तों के मुंह नहीं लगता.”