Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग का घोड़ा रस्सी से बंधा एक जगह पर खड़ा है. उसे चारों तरफ कुत्तों ने घेर रखा है. सभी कुत्ते एक-एक करके आते हैं और घोड़े की पूंछ खींचकर उसे परेशान करते हैं. पहले घोड़ा कुछ नहीं करता, बल्कि बार-बार कुत्तों से दूर हटने की कोशिश करता है.
लेकिन कुत्ते मानने का नाम नहीं लेते. अंत में घोड़े का सब्र टूट जाता है. वह गुस्से में एक कुत्ते को इतनी जोर से लात मारता है कि वह हवा में उड़ते हुए दूर जाकर गिरता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. लोगों ने इस वीडियो पर हंसते हुए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कुत्ते के साथ सही हुआ. घोड़े ने उसे सही सबक सिखाया है.
हर कोई शांत रहता है ये उसकी कमज़ोरी नहीं उसका बड़प्पन होता है बाकी समझदार को इशारा काफ़ी होता है आगे तुम्हारी मर्जी!!!
— Mukesh Kumar Jat (@Mukeshmolasar) June 1, 2025
जनहित में जारी…..✍️ pic.twitter.com/TAA5G5vExe
यह भी पढ़े: Viral Video: कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर डिग्री लेने पहुंचा युवक, वजह जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू