Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक डॉल्फिन को समुद्र से कचरा निकालते देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और इस पर प्रतिक्रिया दी है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बोट पर एक आदमी बैठा हुआ है, और उसके सामने एक डॉल्फिन है जो कि बार-बार समुद्र के अंदर से कचरा निकालकर उसे लाकर दे रही है. जब डॉल्फिन शख्स को कचरा लाकर देती है, तो शख्स उसे इनाम के रूप में एक छोटी सी मछली खाने को देता है.
मछली मिलने पर डॉल्फिन की आंखों में खुशी की चमक साफ देखी जा सकती है. डॉल्फिन और व्यक्ति के बीच एक ऐसा अनोखा रिश्ता बन गया है कि वह व्यक्ति की बातों को समझने लगी है. वह उसे जो भी इशारों के जरिए कहने की कोशिश करता है, वह उसे समझकर जवाब देती है. सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉल्फिन और व्यक्ति के बीच के इस अनोखे रिश्ते की सराहना की है.