27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : घर के अंदर 11 कोबरा सांप, डर से भागे लोग, देखें डरावना वीडियो

Viral Video : एक घर के अंदर 11 कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. घर में मौजूद परिवार के सदस्य घबरा गए और डर के मारे घर खाली करना पड़ा. उन्होंने तुरंत अपना घर छोड़ दिया और पास ही स्थित अपने रिश्तेदार के घर चले गए. देखें वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर.

Viral Video : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक डरावनी घटना का वीडियो सामने आया है. यहां एक घर से 11 कोबरा सांप बरामद हुए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी सांपों को एक प्लास्टिक के बॉक्स या कंटेनर में पकड़कर रखा गया है. खबरों के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र की है. शनिवार को एक घर में 11 कोबरा सांप पाए गए, जिससे घर में मौजूद परिवार के सदस्य घबरा गए. डर के कारण उन्होंने तुरंत अपना घर खाली कर दिया और पास ही स्थित अपने रिश्तेदारों के घर शरण ली. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. देखें वायरल वीडियो.

स्नैक कैचर ने सभी सांपों को पकड़ा

घर के अंदर कोबरा सांप मिलने के बाद परिवार ने तुरंत एक स्थानीय स्नैक कैचर को बुलाया. उसने सतर्कता से एक-एक कर सभी 11 कोबरा सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. बाद में इन सभी सांपों को गांव से दूर जंगल में छोड़ दिया गया. हालांकि सांपों को हटाए जाने के बावजूद परिवार को अब भी डर है कि हो सकता है घर में और भी सांप छिपे हों. परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को बताया कि अब उस घर में रहना बेहद खतरनाक हो गया है. इतने सारे कोबरा सांप मिलने से परिवार के लोग सदमे में हैं. उन्हें डर है कि किसी भी समय और सांप निकल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Snake Bite : सांप से खेल, मौत से मेल

माना जा रहा है कि मौजूदा मानसून सीजन सांपों के निकलने का मुख्य कारण हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि एक मादा कोबरा ने घर के किसी छिपे कोने या दरार में अंडे दिए होंगे. बारिश के चलते हाल ही में अंडों से बच्चे निकले होंगे, जिसकी वजह से एक साथ इतने सारे सांप दिखाई दिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel