Viral Video : शराब के आदी लोग बोतल पाने के लिए अक्सर अजीबोगरीब हरकतें करने से नहीं चूकते हैं. चाहे आर्थिक तंगी हो या कोई महामारी, ये किसी भी हाल में शराब हासिल करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में एक नशे में धुत व्यक्ति शराब की बोतल लेने के प्रयास में शराब की दुकान की लोहे की ग्रिल में फंसा हु आ नजर आ रहा है. काफी कोशिशों के बाद दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने उसे बाहर निकाला. देखें ये वायरल वीडियो आप भी.
शराब की दुकान की ग्रिल में फंसा शख्स
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नशे में धुत बुजुर्ग व्यक्ति को शराब की दुकान में भीड़ के बीच बोतल लेने की जल्दबाजी में दिख रहा है. असली मुसीबत तब शुरू हुई जब वह व्यक्ति दुकान की लोहे की ग्रिल में सिर फंसा बैठा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब की दुकान बंद थी और वह बोतल झपटने की कोशिश में ग्रिल में फंसा. जैसे ही वह खुद को निकालने की जद्दोजहद करता है, तो खुद को फंसा पाता है. इसके बाद आसपास मौजूद अन्य ग्राहक उसकी मदद की कोशिश करते हैं. वह असहाय व्यक्ति वहीं स्थिर खड़ा रहता है, जबकि लोग उसे ग्रिल से छुड़ाने की कोशिश करते हैं. दो लोग बीच में ही हार मान लेते हैं, लेकिन एक व्यक्ति अंत तक मदद करता है और आखिरकार उस नशेड़ी को बाहर निकालता है.