Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप और बाज के बीच भीषण संघर्ष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि एक बाज ने सांप को अपने पंजे से जकड़ रखा है और बीच-बीच में अपनी नुकीली चोंच से सांप को मार भी रहा है. जिससे सांप लहूलुहान हो गया दिख रहा है. सीन को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाज की पकड़ से सांप बच नहीं पाएगा.
What lesson did you learn from this? pic.twitter.com/czLfwTPO6h
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 20, 2024
सांप ने पलट दी बाजी
बाज के साथ जारी संघर्ष में एक समय सांप पूरी तरह से पस्त हो चुका था और जिंदगी की जंग हारने ही वाला था, लेकिन अचानक सांप ने बाजी पलट दी. जान बचाने के लिए सांप ने आखिरी प्रयास किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप धीरे-धीरे बाज की गर्दन तक पहुंच जाता है और जोरदार तरीके से जकड़ लेता है. बाज को लपेटकर सांप जमीन पर पटक देता है. बाज उड़ने की लाख कोशिश करता है, लेकिन सांप उसे अपने कब्जे से आजाद नहीं होने देता. तेज-तर्रार बाज जमीन पर छटपटाने लगता है. दोनों के बीच खूनी संघर्ष में किसकी जीत और किसकी हार होती है, 34 सेकंड के वीडियो में दिखाई नहीं पड़ता है. लेकिन ये तो तय है कि सांप ने आखिरी समय में जो अपने दिमाग का इस्तेमाल किया, उससे बाज को नानी याद आ गई होगी.
सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
बाज और सांप के बीच खूनी जंग वाले वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो को 20 मई 2024 को पोस्ट किया गया था. अब तक उस वीडियो को 29.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, “अपने शत्रु को कभी कम मत आंकिए.” एक ने लिखा, “अपने भोजन के साथ मत खेलो.”