Viral Video : मछली का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मछली नजर आ रही है. मछली बार–बार पानी से बाहर आ जाती है. वीडियो बनाने वाला शख्स उसे चार–पांच बार पानी में डालने की कोशिश करता है. इसके बाद भी वह पानी से बाहर आ जाती है. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मछली ऐसा क्यों कर रही है जल्दी बताएं. वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि क्या पता शादी की जिद्द कर रहीं हो. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
मछली के ऐसा करने का कारण कहीं बिल्ली का मल तो नहीं?
एक स्टडी के अनुसार, बिल्ली के मल से मछलियों को गंभीर नुकसान हो सकता है. खासकर अगर वह मल पानी में पहुंच जाए. इसका मुख्य कारण एक परजीवी संक्रमण होता है जिसे टोक्सोप्लाज़्मोसिस (Toxoplasmosis) कहते हैं. इसकी वजह से मछलियों की जान भी जा सकती है. जब यह मल नदियों, झीलों या एक्वैरियम जैसे जल स्रोतों में पहुंचता है, तो पानी में रहने वाली मछलियां और समुद्री जीव इससे संक्रमित हो सकते हैं. इससे मछलियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है. संक्रमित मछलियों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है.