Viral Video: केरल की फॉरेस्ट बीट अधिकारी जीएस रोशनी के बहादुरी की इस समय जमकर चर्चा हो रही है. खतरनाक किंग कोबरा को काबू करते हुए रोशने के वीडियो को जब आप देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं. किस तरह रोशनी किंग कोबरा को आसानी से काबू में कर लेती है. महिला अधिकारी की बहादुरी को देखकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वन अधिकारी रोशनी ने अद्भुत साहस और योग्यता का परिचय दिया! केरल सरकार से उनकी अनुकरणीय सेवा को उचित रूप से सम्मान देने का आग्रह करता हूं. @Rajan_Medhekar को यह बताने के लिए धन्यवाद! कर्तव्य के दौरान इस तरह की बहादुरी को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है और उसकी सराहना नहीं की जाती.”
Viral Video: रिटायरर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर ने वीडियो किया शेयर
महिला वन अधिकारी की बहादुरी के वीडियो को एक रिटायरर्ड फॉरेस्ट अधिकारी @Rajan_Medhekar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. एक मिनट 24 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं, रोशनी एक छोटे नाले के एक किनारे पर खड़ी है और दूसरे छोर पर खतरनाक किंग कोबरा फन उठाए दिख रहा है. बिना घबराए रोशनी ने सांप पकड़ने वाली स्टिक से उसे थैले में बंद करने में जुट जाती है. कोबरा बार-बार बचने की कोशिश करता है, लेकिन रोशनी ने उसे 6 मिनट के अंदर ही काबू करके थैले में कैद कर लिया. बाद में उसे वापस जंगल के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम के पेप्पारा के अंचुमारुथुमूट के आवासीय क्षेत्र से पकड़ा, जब नदी में नहा रहे स्थानीय लोगों ने इसे देखा.
800 से अधिक सांप को बचा चुकी हैं रोशनी
रोशनी के बारे में बताया जाता है कि इससे पहले उन्होंने 800 से अधिक सांप को बचाया है. हालांकि यह पहला मौका था जब उन्होंने किंग कोबरा को अपने काबू में किया.
यूजर ने रोशनी को बताया, जंगल की शेरनी
सोशल मीडिया में जब वीडियो वायरल हुआ, तो यूजर ने उन्हें जंगल की शेरनी कह कर संबोधित किया. एक यूजर ने लिखा, “मैम रोशनी… आप बीट अधिकारी नहीं हैं, बल्कि आप एक बेहतरीन अधिकारी हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वन बीट अधिकारी रोशनी ने 18 फुट लंबे किंग कोबरा को पकड़ने में सूझबूझ, साहस और कौशल का परिचय दिया.”