Viral Video: सोश मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की ऑफिस के अंदर गजब अंदाज में डांस कर रही है. ट्विटर अकाउंट @Fun_and_Viral ने की ओर से यह वीडियो शेयर किया गया है. इस ऑफिस में अन्य कर्मचारी भी हैं, एक शख्स उस लड़की के डांस का वीडियो रिकॉर्ड करता नजर आ रहा है. वहीं, डांस के दौरान वह लड़की अपने एक सहकर्मी को भी डांस करने का ऑफर कर रही है, हालांकि सहकर्मी ने डांस करने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया एक्स पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा, लाइक और कमेंट किया. इधर, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग इस ऑफिस में नौकरी लगाने की मांग करने लगे. कई लोगों ने तो कमेंट कर पूछा कि क्या वहां वैकेंसी है. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डांस को देखकर एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया “लगता है बॉस ने सैलरी बढ़ा दी, इसलिए खुशी में डांस कर रही है.”
अन्य कर्मचारी देखते रहे लड़की का डांस
ऑफिस में डांस के दौरान दूसरे कर्मचारी ने जमकर डांस का आनंद लिया. वे डांस पर हंसते नजर आए. कुछ कर्मियों को यह डांस पसंद नहीं आया इस कारण वो गंभीर मुद्रा में चुप थे. कई लोगों ने डांस का वीडियो बनाया. लड़की ने जमकर डांस किया. ऑफिस के कई कर्मचारी इस डांस से शर्मसार भी हो रहे थे. लड़की खुद ही अपनी हरकतों से मजाक का पात्र बन रही है. सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं. इस तरह की हरकत ऑफिस कल्चर के लिए ठीक नहीं है.
अक्सर ऐसे वीडियो बनाती है यह लड़की
सोशल मीडिया में जिस लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसका नाम नैन सक्सेना है. वो अक्सर इस तरह की वीडियो बनाती है. उनके 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे डांस कर चुकी है. उनके वीडियो भी काफी बार वायरल हो चुके हैं.