Viral Video: शादी का दिन हर एक महिला और आदमी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन के बाद से दोनों की जिंदगियों में काफी परिवर्तन आ जाता है. शादी के साथ ही नई जिम्मेदारियां और नए रिश्ते भी साथ आते हैं. ऐसे में जीवनसाथी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है. ऐसा ही शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लगातार लोगों के दिल छू रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. शादी की रस्में चल रही हैं और घर वाले हंसी-मजाक कर रहे हैं. तभी दुल्हन भावुक हो जाती है और रोने लगती है. इसी बीच पंडित दूल्हे को दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने को कहते हैं. दुल्हन को इस तरह रोता देखकर दूल्हा थोड़ी देर के लिए रुक जाता है. जब दुल्हन थोड़ी शांत हो जाती है, तब वह उसे इशारों में पूछता है कि क्या वह उसे मंगलसूत्र पहना सकता है या नहीं. जिस पर दुल्हन उन्हें हामी भरते हुए मंगलसूत्र पहनाने को कहती है. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को मंगलसूत्र पहना देता है और मौजूद सभी लोग चिल्लाकर उन्हें शादी की बधाई देते हैं.
यह भी पढ़े: Watch Video : ईरान में एंकर पढ़ रही थी न्यूज, गिर गया मिसाइल, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे